Photoshop kya hai ? full information

What is the Adobe Photoshop? Photoshop Kya hai. Adobe-Photoshop Se Kya Kar Sakte Hai ? Basic Jankari Hindi Me इन सवालों के जबाव आपको यहाँ मिलेंगे. तस्वीरों में जान लाने का काम Computer का एक Software करता है. इसका नाम है ” Adobe Photoshop ” आजकल का कोई भी Photographers adobe-Photoshop की हेल्प से अपने Photos में जान ला सकता है. आपने कभी सोचा भी न हो ऐसा काम ” फोटोशॉप ” करता है. जो असल की दुनिया में नहीं हो सकता यह सब Adobe-Photoshop Software से सम्भव है। Adobe-Photoshop डिजिटल Photographers लोगों की पहली पसंद है Photoshop के बिना Photographers अधूरे हैं जैसे आप यह समझ सकते हैं कि Internet के बगैर Computer, अगर आपके पास Computer है और उसमें Internet है तो आपको जरा सा भी मजा नहीं आयेगा

Adobe Photoshop Kya Hai In Hindi Jankari -

Photoshop Adobe Company को एक Premiers Software है के यह Graphics के काम में बहुत ज्यादा युज किया जाता है आप देखेंगे जहाँ भी Graphics का काम होता है वहाँ फोटोशॉप जरूर इस्तेमाल किया जाता है बिना Adobe-Photoshop के Graphics के काम में जरा भी मजा नहीं आता। Graphics Designer Photoshop की मदद बहुत ज्यादा लेते हैं। Adobe-Photoshop की मदद से Picture में कुछ भी Change किया जा सकता है Graphics के अंदर आप फोटोशॉप की मदद से नई जान ला सकते हैं।

Adobe फोटोशॉप दुनिया में Digital Imaging हेतु प्रयोग किया जाने वाला सबसे Popular Softwere है, फोटोशॉप से कई Incredible Picture बनायी जा सकती है, जिनके कुछ Example आप देख सकते हैं, अगर आपके अन्‍दर एक Artist छिपा है तो फोटोशॉप आपके लिये अनन्‍त संभावनाओं की दुनिया है, दुनियाभर में फोटोशॉप के द्वारा बहुत से लोग Business भी कर रहे है, और जिससे उनकी अच्‍छी खासी कमाई भी हो रही हैं। अगर आप एक Professional Photographers हैं, और आपका हाथ Photoshop में साफ हो जाता है तो आपके लिये रोजगार के कई अवसर हो सकते हैं या आप घर बैठे अपना Business शुरू कर सकते हैं।

Photoshop से क्या कर सकते है – what to work ?

* Photos का साइज Change कर सकते है.
* Brightness में Chang’s कर सकते है.
* Images को Crop कर सकते है.
* Photoshop Se Passport Photos बना सकते है.
* Photos में Text add  कर सकते है.
*  कई Effect दे सकते है.
* Graphics Work कर सकते है.
* contrast, exposure, and white बैलेंस Change कर सकते है.
* Crop, straighten, rotate, and flip करना.
* spots, dirt, and dust – Blemish को रिमूव करना.
* clarity, contrast, exposure, हाइलाइट्स सेट करना.
* shadows, temperature, tint, sharpen adjustment करना.
* Borders frames ऐड करना.
* File को किसी भी Photos format में save करना.
* दो डिफरेंस Photos को marge करना.

Comments

  1. Adobe Photoshop great explanation. want to download Photoscape online or photoscape pro must visit

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular Posts

How To Create Free Blog On Blogger

USE WHATSAPP IN GOOGLE CHROME BROWSER

Free Download Educational Games For PC, Kids using Windows Computer, Laptop............